IPL 2021 की चार टीमों ने प्लेआॅफ के लिए क्वालिफाई। पाँच बार की चैम्पियन रह चुकी मुम्बई इंडियंस को देखना पड़ा हार का मुँह। को अक्टूबर 09, 2021 लिंक पाएं Facebook X Pinterest ईमेल दूसरे ऐप IPL 2021 की चार टीमों ने प्लेआॅफ के लिए क्वालिफाई। पाँच बार की चैम्पियन रह चुकी मुम्बई इंडियंस को देखना पड़ा हार का मुँह।आइपीएल सीरीज के अगले पड़ाव में चार टीमों ने प्लेआॅफ के लिए क्लालिफाई कर लिया है। हालांकि पाँच बार की चैम्पियन रह चुकी मुम्बई को इस साल निराशा हाथ लगी। मुम्बई को अपने आखिरी मैच में प्लेआॅफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद को 64 रन के अंदर हराना था, जो कि वह नहीं कर सकी और इसी के साथ चैम्पियन बनने का इस बार का मुम्बई का सपना टूट गया। टिप्पणियाँ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें