उत्तराखंड: कुमाऊँ में (Devastation Due To Heavy Rain) भारी बारिश के कारण 40 लोगों की मौत। नैनी झील का जलस्तर बढा।

 


उत्तराखंड: कुमाऊँ में (Devastation Due To Heavy Rain) भारी बारिश के कारण 40 लोगों की मौत। नैनी झील का जलस्तर बढा।

उत्तराखंड में बीते रविवार से भारी बारिश के चलते कुमाऊँ के कई इलाकों में तबाही (Huge Destruction) का मंजर देखने को मिला। मंगलवार को कुमाऊँ के छह जिलों में 40 लोगों की मौत हो गयी। सर्वाधिक तबाही नैनीताल में देखने को मिली। जहाँ अब तक 29 लोगों की मौत हो गयी है। भीषण बारिश से नैनी झील का जलस्तर बढने से सड़कों से लेकर माल रोड, व बोट हाउस क्लब तक पानी भर गया। झील का पानी जब दुकानों में भी घुसने लगा, तो सेना की मदद से दुकानदारों को सुरक्षित निकाला गया।

टिप्पणियाँ