शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि: भगवान शिव की उपासना के साथ करें माता दुर्गा की पूजा। साथ ही गुरूवार को करे विष्णु जी की विधिवत् पूजा


 


शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि: भगवान शिव की उपासना के साथ करें माता दुर्गा की पूजा। साथ ही गुरूवार को करे विष्णु जी की विधिवत् पूजा


शारदीय नवरात्र का आज अंतिम दिन है। आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की नवमी के साथ ही नवरात्र के पावन व्रत का समापन भी आज है। आज का दिन विशेष है, आज के दिन उत्तरषाडा़ नक्षत्र का दिन है। अतः भगवान शिव की पूजा के साथ माता दुर्गा की भी पूजा  करें। आज के दिन दान का बड़ा महत्व है। अतः दान जरूर करें। इसके अतिरिक्त गुरूवार को भगवान विष्णु की भी विधिवत पूजा के साथ ही श्री सूक्त का भी पाठ करें। धन प्राप्ति के लिए कनकधारास्तोत्र का पाठ करने का अनन्त पुण्य है।

टिप्पणियाँ