9 अक्टूबर को पंचांग अनुसार आश्विन मास की तृतीया और चतुर्थी तिथि का बन रहा योग। को अक्टूबर 09, 2021 लिंक पाएं Facebook X Pinterest ईमेल दूसरे ऐप 9 अक्टूबर को पंचांग अनुसार आश्विन मास की तृतीया और चतुर्थी तिथि का बन रहा योग।आज नवरात्रि का तीसरा दिन है, लेकिन आज दो देवियों की पूजा की जायेगी।9 अक्टूबर शनिवार को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है, चंद्रमा इस दिन तुला राशि में विराजमान हैं। और साथ ही विशाखा नक्षत्र का योग है। विशेष बात यह है कि तृतीया तिथि प्रातः काल 7 बजकर 51 मिनट पर समाप्त हो रही है तथा इसके बाद चतुर्थी तिथि शुरू हो जायेगी। टिप्पणियाँ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें