जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने उठाया अफगानिस्तान का मुद्दा। कहा- प्रत्येक भारतीय समझता है भूख और कुपोषण से जूझते अफगानिस्तान का दर्द।


 जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने उठाया अफगानिस्तान का मुद्दा। कहा- प्रत्येक भारतीय समझता है भूख और कुपोषण से जूझते अफगानिस्तान का दर्द।

वर्तमान में जी20 की अध्यक्षता कर रहा इटली ने इस वर्ष जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया। मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अफगानिस्तान के मुद्दे को उठाया। उन्होंने अफगानिस्तान की स्थिति से निपटने के लिए वैश्विक स्तर सभी देशों के एकजुट होने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंक के लिए नहीं होना चाहिए।

टिप्पणियाँ