“कायद-ए-आजम की प्रतिमा को गिराना पाकिस्तान की विचारधारा पर हमला है ” – पाकिस्तान के सीनेटर सरफराज बुगती

 


“कायद-ए-आजम की प्रतिमा को गिराना पाकिस्तान की विचारधारा पर हमला है ” – पाकिस्तान के सीनेटर सरफराज बुगती


हाल ही में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के दक्षिण पश्चिमी तट ग्वादर पर एक विस्फोट द्वारा पाकिस्तान के जन्मदाता मुहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को तोडने का एक मामला सामने आया है। स्थानीय मीडिया के हवाले से यह खबर दी गयी है। पाकिस्तान के प्रतिष्ठित समाचार पत्र डाॅन के अनुसार – “इस विस्फोट की जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन फ्रंट ने ली है। इस विस्फोट से प्रतिमा को बहुत नुकसान पहुँचा है।”

टिप्पणियाँ